उद्योगनगरी में आजादी की सालगिरह का उत्साह

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  भारत देश की आजादी की 73वीं सालगिरह पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में उत्साह के साथ मनाई गई। पिंपरी चिंचवड शहर में महापालिका, पुलिस आयुक्त कार्यालय, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण समेत शहर के स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संगठनों में ध्वजारोहण के बाद कई लोकोपयोगी उपक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा जगह- जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रैलियों के साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों की मदद की मुहिम चलाई गई।
पिंपरी चिंचवड़ महापालिका की मुख्य प्रशासकीय इमारत के प्रांगण में महापौर राहुल जाधव के हाथों ध्वजारोहण किया गया। यहां विधायक लक्ष्मण जगताप, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति सभापति विलास मडीगेरी, आयुक्त श्रावण हर्डीकर, विधी समिति अध्यक्षा अश्विनी बोबडे, निर्दलीयों के गुटनेता कैलास बारणे, अ प्रभाग अध्यक्षा शर्मिला बाबर, शिक्षा समिति अध्यक्षा मनिषा पवार, नगरसदस्य राजेंद्र गावडे, केशव घोलवे, नामदेव ढाके, अमित गावडे, राजू मिसाल, भाऊसाहेब भोईर, बाबू नायर, माऊली थोरात, सुजाता पालांडे, अनुराधा गोरखे, मीनल यादव, शैलजा मोरे, संदीप खाडे, विठ्ठल भोईर, पूर्व महापौर कविचंद भाट, पूर्व नगरसदस्य गोविंद पानसरे, विजय लांडे, शहर अभियंता राजन पाटील, मुख्य लेखा परीक्षक अमोद कुंभोसकर, मुख्य लेखा अधिकारी जितेंद्र कोलंबे, स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय, अतिरिक्त स्वास्थ्य व चिकित्स अधिकारी डॉ. पवन सालवे, सहायक आयुक्त आशा दुरगुडे, मनोज लोणकर, चंद्रकांत इंदलकर, अण्णा बोदडे, सह शहर अभियंता श्रीकांत सवणे, कार्यकारी अभियंता ज्ञानदेव जुंदारे, प्रमोद ओंबासे, प्रविण घोडे, देवन्ना गट्टुवार, प्रवीण तुपे, संजय खाबडे आदि उपस्थित थे।
सदर्न कमांड के नॅशनल वॉर मेमोरियल में शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वॉर मेमोरियल से बाइक रैली निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन पर रहने से विविध स्कूलों की छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी।राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी केे खरालवाडी स्थित कार्यालय प्रांगण में शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे के हाथों ध्वजारोहण करने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन किया गया। यहां पार्टी की महिला अध्यक्षा वैशाली कालभोर, प्रवक्ता फजल शेख, नगरसेविका अपर्णा डोके, गीता मंचरकर, ओबीसी अध्यक्ष विजय लोखंडे, सेवादल अध्यक्ष आनंदा यादव, विद्यार्थी अध्यक्ष सुनिल गव्हाणे, व्यापारी सेल अध्यक्ष प्रदीप गायकवाड, वकिल सेल अध्यक्ष गोरक्ष लोखंडे, कविता खराडे, दीपक साकोरे, पुष्पा शेलके, महिला भोसरी विधानसभा अध्यक्षा मनीषा गटकल, दीपाली देशमुख, विश्रांती पाडाले, सविता खराडे, सुनंदा काटे, देवी थोरात, अमिना पानसरे, संजय औसरमल, जवाहर इटकल, तुकाराम बजबलकर, दत्तात्रय जगताप, प्रकाश देवाडीकर, ज्ञानेश्वर कांबले, प्रविण गव्हाणे, महेश झपके, दिलीपराव तापकीर, सुलेमान शेख, शमा गफ्फर, मिना मोहिते, शमा कोरबू, मीना कोरडे, गोरोबा गुजर, शक्रुल्ला पठाण, श्रीमंत जगताप, अंकुश दिघे, राजेंद्र शिंगटे, नवनाथ डफल, सर्जेराव जगताप, सुभाष हजारे, काळूराम खेडकर, पोपट पडवल, जगन्नाथ फलफले, सतिश चोरमले, सलीम सय्यद, आनंद बहिरट आदि उपस्थित थे।
यमुनानगर ज मॉडर्न हायस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज में रिटायर मेजर प्रतापसिंह भोसले के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मॉडर्न फार्मसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.प्रवीण चौधरी, रिटायर सुभेदार भागवत शिंदे, अमिता किराड, मुख्याध्यापक सतीश गवली, राजीव कुटे ,संगीता घुले, तृप्ती वंजारे, गौरी सावंत, पांडुरंग मराडे, सदाशिव शिरगावे ,रेखा धामणे आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मेजर प्रतापसिंह भोसले ने कारगिल युद्ध के कई अनेक प्रसंग बताकर जवानों के पराक्रम की जानकारी दी। पिंपरी स्थित भारतीय जैन संघटना विद्यालय के ध्वजारोहण के कार्यक्रम में संदेश गादिया, विरेश छाजेड, शुभम कटारिया, नयन शाह उपस्थित थे। तलेगांव दाभाडे के माईर्स एम. आय .टी संचालित एम.आय.एम.ई.आर. मेडिकल कॉलेज में मेधावी छात्रा केतकी ठकेकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर रिटायर कर्नल डॉ.राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. सुरेश घैसास, डॉ. सुचित्रा नागरे आदि उपस्थित थे। शिवतेजनगर के तिरंगा चौक में महापौर राहुल जाधव के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद यहां शिवतेज प्रतिष्ठान, राजे शिवबा युवा मंच, विठ्ठल रुख्मिणी चॅरिटेबल ट्रस्ट, शिवतेज मित्र मंडल की ओर से रैली निकाली गई। यहां सभागृह नेता एकनाथ पवार, नगरसेविका योगिता नागरगोजे, संदिपान मंगवडे, अनिल नेवाले, बालाजी कानवटे, राजेंद्र कुलकर्णी, चंद्रकांत बावले, नामदेव निकम, विठ्ठल दलवे, सागर गावडे आदि उपस्थित थे।