स्वतंत्रता दिन-रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मुफ्त महिला स्वास्थ्य शिविर

पुणे : समाचार ऑनलाईन – स्वतंत्रता दिन तथा रक्षाबंधन के अवसर पर परमार मल्टि स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा औंध के परिहार चौक में महिलाओं के लिये निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया है। 5 अगस्त से मंगलवार 20 अगस्त तक चलने वाले इस कैम्प में महिलाओं कीं स्वास्थ्य जांच मुफ्त की जाएगी और अगर किसी सर्जरी की जरूरत होगी तो वह विशेष छूट देकर की जाएगी।
डॉ संजीव परमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, विशाल परमार मल्टि स्पेशलिटी अस्पताल में प्रसव, स्त्री रोगशास्त्र, बांझपन (महिला तथा पुरुषों), लैप्रोस्कोपी आदि उपचार सुविधाएं उपलब्ध है। साथ में पॉलिक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर है, जिसके चलते  किसी भी जांच के लिये बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। बांझपन तथा गर्भवती महिलाओं के लिये 4 डी अल्ट्रासाऊंड सुविधा उपलब्ध है।
इस शिविर के अवसर पर बांझपन (महिला तथा पुरुषों) की सर्जरी तथा टेस्टट्यूब के लिये विशेष रिआयत दी जाएगी। इन 15 दिनों में  पंजीकरन करनेवाली महिलाओंको प्रसव में विशेष छूट दी जाएगी। प्रतीक्षा टालने के लिये आप 8208447690 इस नंबर पर पहले ही पंजीकरन करने की अपील की गई है। समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिन और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर इस कैम्प के आयोजन की जानकारी देेते हुए डॉ संजीव परमार तथा डॉ रचना परमार ने इसका लाभ उठाने की अपील उन्होंने की है।