मनपा भवन में थूकने वालों से जुर्माना वसूलने के लिए स्वतंत्र स्क्वाड

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सड़कों पर थूककर गंदगी करने वालों को रोकने जगह पर जुर्माना वसूलकर जगह की सफाई करने की मुहिम पुणे मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा चलाई जा रही है। उस मुहिम पर मनपा भवन में भी अमल किया जाएगा। उसके लिए अलग स्क्वाड की स्थापना की गई है। मंगलवार से यह स्क्वाड मनपा की मुख्य बिल्डिंग में कार्यालयीन समय में कार्यरत रहेगा और थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

शहर को साफ रखने थूकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली मनपा की मुख्य बिल्डिंग की सभी सीढ़ियां गंदी हैं। खिड़कियों के आसपास तंबाकू और गुटखा थूकने की गंदगी जमा दिखाई देती है। मनपा भवन में थूकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन की बड़ी आचोलना होने के बाद ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा यहां भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी विभाग प्रमुख ज्ञानेश्वर मोलक ने दी। उन्होंने बताया कि मनपा आयुक्त सौरभ राव की सहमति से वार्ड ऑफिसेस तथा मनपा की सभी बिल्डिंगों में वहां के कर्मचारियों का स्क्वाड बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

अधिक जानकारी देते हुए ज्ञानेश्वर मोलक ने बताया कि थूककर परिसर गंदा करने की आदत नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसलिए ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा गंभीरता से मुहिम चलाई जाएगी। मनपा भवन में काम के लिए आने वाले नागरिकों की संख्या काफी ज्यादा होती है। उनमें से कई नागरिक सीढ़ियों के कोने में व खिड़कियों से थूकते हैं। स्क्वॉड को इनमें से कोई दिखाई देने पर तत्काल उपस्थित नागरिकों की मौजूदगी में जुर्माना वसूला जाएगा, जिसकी रसीद भी तुरंत दी जाएगी। यह कार्रवाई करते समय किसी से भी विवाद नहीं करने तथा कोई अनुचित घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है। मंगलवार से मुहिम मनपा मुख्य भवन में चलाई जाएगी। उसके बाद वॉर्ड ऑफिसेस में भी इस पर अमल किया जाएगा।

नवंबर से मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग ने सड़क पर थूकने वाले, कचरा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। थूकने वाले नागरिकों से जगह पर 150 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। साथ ही जगह की सफाई करने कपड़ा और पानी दिया जाता है। बाद में संबंधित व्यक्ति से थूकने वाली जगह की सफाई पूरी तरह से की जाती है। कचरा डालने वालों से 180 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। उन्हें इस जुर्माने की रसीद भी दी जाती है। कार्रवाई करने मनपा द्वारा हर वार्ड ऑफिस में स्क्वाड की स्थापना की गई है। उन्हें कार्यालयीन कामकाज के साथ शेष समय में इस मुहिम पर अमल करना है। 2 नवंबर से अब तक मनपा द्वारा 4 हजार 445 लोगों पर कार्रवाई कर उनसे 8 लाख 51 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।