अमेरिका से भारत को बड़ा झटका , भारत हुआ विशेष व्यापार छूट से बाहर, 5 जून से होगा यह नुकसान

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – भारत के नवनिर्वाचित सरकार के गठन के साथ ही अमेरिका ने भारत को बड़ा झटका दिया है । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को विशेष व्यापारी की छूट देने वाला दर्जा (GSP ) हटा लिया है  । अमेरिका दवारा भारत से GSP का दर्जा छीन लिए जाने को लेकर 60 दिनों का नोटिस दिया था. इस नोटिस 3 जून को समाप्त हो रही है।  इस तरह 5 जून से भारत को दिया गया विशेष दर्जा हटा लिया जाएगा। कुछ दिनों पहले अमेरिका ने तुर्की से  व्यापार संधी (GSP )समाप्त किया था ।

अमेरिका कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध किया था

GSP कार्यकर्म रुकने से भारत में निर्यात का व्यापार बढ़ाने की सोच रहे कंपनियों को मुश्किल हो सकती है । इस तरह की चेतावनी देते हुए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने इसका विरोध किया था । लेकिन अमेरिकी कांग्रेस की यह अपील ख़ारिज कर दी गई. इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रम्प ने कहा, ” भारत के साथ यह योजना हमने शुरू रखने का आश्वासन नहीं दिया था । इस लिए भारत अब इस योजना का नहीं है । अमेरिकी सामान को भारत में समान मौके देने का वादा भारत ने नहीं दिया है । इसलिए भारत से  GSP का लाभ हटा लिया गया है ।

भारत को होगा नुकसान

जीएसपी के तहत अमेरिका में भारत को समझौते के तहत विशेष छूट दी जाती थी । तय रकम का आयात माल पर अमेरिका इम्पोर्ट टैक्स नहीं लेता था । अब जीएसपी से भारत को बाहर किये जाने के बाद भारत को इसका फायदा नहीं मिलेगा। अमेरिका की जीएसपी योजना का भारत सबसे बड़ा लाभाथी था । 2007 में भारत ने 5. 7 अरब डॉलर का निर्यात किया था ।

GSP का मतलब क्या

जनरलाईजड़ सिस्टम ऑफ़ प्रीफेन्स (GSP ) अमेरिका का बड़ा और पुराना सामान्य व्यापार प्रधान कार्यकर्म है । चुने हुए लाभार्थी देशों के हज़ारों उत्पादकों को बिना शुल्क प्रवेश देते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला कार्यकर्म है । इसकी वजह से संबंधित देशों का हज़ारों सामान पर कोई टैक्स नहीं लगता है और वह अमेरिका पहुंच जाता है । यह योजना विकासशील देशों के लिए लागू की गई थी ।