15 देशों को 34 रूपये दर से पेट्रोल बेच रहा है भारत

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

आज जब देशभर में पेट्रोल 70 से 75 रूपये और डीजल 60 से 67 रूपये प्रति लीटर से मिल रहा है, वहीं दुनिया के 15 देशों को 34 रूपये प्रति लीटर दर से पेट्रोल और 29 देशों को 37 रूपये दर से डीजल मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि, इन देशों को आधे से कम दाम में पेट्रोल और डीजल कोई और नहीं बल्कि भारत ही मुहैया करा रहा है। आरटीआई के तहत इस जानकारी का खुलासा खुद ने किया है। अपने देशवासियों को दुगुने दाम में पेट्रोल- डीजल की बिक्री संबंधी यह जानकारी सत्तादल भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के लिए एक हथियार साबित होने के आसार हैं।

[amazon_link asins=’B07F457TXN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a5a62f31-a828-11e8-a290-9d5896cf4247′]

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल ने मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलिंग एंड नैचुरल गैस व तेल रिफाइनरी कंपनी से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी कि, भारत दुनिया के कौन से देशो को पेट्रोल डीजल भेजता है और उसकी प्रति लीटर कीमत कितनी है?करीब ढाई महीने बाद दिए गए इसके जवाब में बताया गया कि भारत 15 देशों को पेट्रोल मात्र 34 रुपए लीटर व 29 देशों को डीजल मात्र 37 रुपए के हिसाब से अमेरिका, इंगलैंड, ईराक, इजराइल, जोरडन, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर, साऊथ अफरीका, मॉरीशियस, मलेशिया, यू.ए.ई. सहित अन्य कई देशों में बेचता है। इस अवधि में पेट्रोल 32 से 34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 से 36 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्यात किया गया। हालांकि इस अवधि के दौरान भारत में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये से 75.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 59.70 से 67.38 रुपये प्रति लीटर रही। इस हिसाब से भारत अपने खुद के देशवासियों को यही पेट्रोल-डीजल दोगुने से भी अधिक दाम पर बेच रहा है।

[amazon_link asins=’B073TCT6X6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b31d25a6-a828-11e8-8596-a189f7266657′]