भारत, रूस ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत के विदेश सचिव विजय गोखले की दो दिवसीय रूस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अफगानिस्तान की स्थिति पर व्यापक चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को संपन्न हुई यात्रा के दौरान विदेश सचिव ने रूसी उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव से मुलाकात की।

चर्चा के दौरान पिछले साल अक्टूबर में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 19वें वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। दोनों पक्षों ने आगामी उच्च स्तरीय बैठकों की तैयारियों पर भी चर्चा की जिसमें इस साल सितंबर में व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच में भारत की भागीदारी भी शामिल है।

बयान में कहा गया, “मुलाकात के दौरान अगले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की तैयारियों, एससीओ, आरआईसी और अन्य निकायों के स्वरूपों में सहयोग के लिए पर बात की गई। अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति पर भी व्यापक चर्चा हुई।” विदेश सचिव ने उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव से भी मुलाकात की। उनकी चर्चा में विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भारत और रूस के बीच निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार और सहयोग से संबंधित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे शामिल रहे।