भारत का तीसरा ट्रैन रेस्टोरेंट, गणेश चतुर्थी के बाद होगा लॉन्च

मंगाओ । समाचार ऑनलाइन

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड का भारत में तीसरा ट्रैन रेस्टोरेंट बनने के लिए तैयार है। दो ट्रैन रेस्टोरेंट भोपाल और जयपुर में पहले से ही है है। मंगाओ के रावणफॉन्ड में बनने वाला यह तीसरा प्रोजेक्ट होगा रेस्टोरेंट ‘मंगाओ सेंट्रल’ को इस गणेश चतुर्थी के बाद लॉन्च किया जाएगा। दो साल से अधिक कड़ी मेहनत के बाद परिश्रम का फल मिलेगा जब इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया जाएगा।


[amazon_link asins=’B07FYD6468,B07GCMMWXR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7730cd64-b5c2-11e8-8faa-0d2dc057822d’]

एमी नाईक जो की बेलगाउं के गोगटे कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की हुई है। एमी ने बताया जब नवंबर 2016 में केआरसीएल से इसे कोच को रेस्टोरेंट में बदलने की अनुमति मिली थी तब कोच बहुत ही ख़राब अवस्था में था, ‘मंगाओ सेंट्रल’ को लेकर लोगों की प्रक्रिया बहुत ही अच्छी रही है। कोच के अन्दर के हिस्सों को बदला गया है और उसे एक एयरकंडीशन रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है। जो लोग महल नहीं जा सकते, उन्हें यहाँ एक बार जरूर अनुभव करना चाहिए। एमी ने कहा उनका उद्देश्य मिडिल क्लास फॅमिली और फोरेनर को लक्ष करना है।
[amazon_link asins=’B07GZY794B,B07GZYNHXM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8dd1ce01-b5c2-11e8-b0c5-43881d4d0b4f’]

22 मीटर के लंबे कोच के अंदर और बाहर प्लेटफार्म में भी बैठने की जगह है। उसने बताया कोच के अंदर 50 लोग और 90 लोग बाहर आराम से बैठ सकते है। लोग इस रेस्टोरेंट को अभी से ही जन्मदिन पार्टी मनाने के स्थान के रूप में देखने लगे है। एमी को उम्मीद है कि, गोवा आने वाले सभी पर्यटक इस रेस्टोरेंट में जरूर आएंगे।