भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीता सीरीज, रोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कल खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को डीएलएस के लागू होने के बाद 22 रन से हरा दिया। जिसके साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया। इस बीच रोहित शर्मा ने एक कारनामा रच दिया। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शर्मा के 95 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में अब 106 छक्के हो गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था।

कल खेले गए मैच में भारत ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार शुरुआत के दम पर 20 ओवर में 167 रन बनाए। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर केवल 98 रन बना पाई जिसके बाद बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया।

वेस्टइंडीज़ की शरुवात रही ख़राब –
मैच में ओपनिंग करने आए सुनील नारायण (4) और इवन लुइस (0) आठ रन के कुल स्कोर पर ही वापस लौट गए। इसके बाद निकोल्स पूरन और रौवमैन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए अहम 74 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को क्रुणाल पंड्या ने 14वें ओवर में तोड़ा और दोनों बल्लेबाजों को वापस भेजा।

वहीं कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और शिखर धवन (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

रोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड –

शर्मा ने सीरीज के दूसरे टी20 की पारी में कीमो पॉल की गेंद पर छक्का जड़ते ही रोहित ने गेल की बराबरी कर ली। इसके बाद सुनील नरेन की गेंद पर पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही ‘सिक्सर किंग’ बन गए। गेल ने हालांकि 58 मैचों में 105 छक्के उड़ाए हैं। रोहित को गेल को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को 28 मैच ज्यादा खेलने पड़े हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा छक्के –
रोहित शर्मा 106
क्रिस गेल 105
मार्टिन गुप्टिल 103
कोलिन मुनरो 92
बेंडन मैकुलम 91