VIDEO : ‘इंडियन एयर फाॅर्स’ ने जारी किया बालाकोट एयरस्ट्राइक का पहला वीडियो, पाकिस्तान के बालाकोट में कैसे बरसाए थे बम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय वायु सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का विडियो जारी किया है। इस विडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने के तस्वीरें भी हैं।  14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। आज भारतीय वायुसेना के नये प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया। इस वीडियो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के सीन हैं।

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करके बताया कि ‘पुलवामा पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर वहां आतंकी कैंपों को तबाह किया था।’ उन्होंने बताया कि ‘पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को, भारतीय वायु सेना ने एक मिग-21 खो दिया और पाकिस्तान ने एक एफ -16 खो दिया।’

क्या है वीडियो में –

भारतीय वायुसेना द्वारा जीरी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय वायुसेना पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक करते है। बालाकोट में 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था। इस वीडियो में एयरस्ट्राइक से पहले की तैयारियों को भी दिखाया गया है।

90 सेकेंड में पूरा हुआ था मिशन –

भारतीय वायु सेना की तरफ से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी शिविर पर ‘मिशन’ को सिर्फ 90 सेकेंड के भीतर अंजाम दिया गया था और इस ऑपरेशन के लिए जिस तरह की सीक्रेसी रखी गई थी उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अंजाम देने वाले पायलट के परिवार के सदस्यों को भी इस बारे में कुछ नहीं मालूम था। भारतीय वायुसेना ने इस हमले के लिए मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।

visit : http://punesamachar.com