दुबई स्थित भारतीय लड़का गूगल विज्ञान मेले के फाइनल में

दुबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – स्ट्रीट लाइट को स्मार्ट बनाने की अपनी परियोजना के लिए दुबई के एक भारतीय लड़के ने गूगल विज्ञान मेले की वैश्विक प्रतियोगिता के लिए शीर्ष 100 क्षेत्रीय लोगों के साथ फाइनल में स्थान बनाया है। मीडिया ने यह जानकारी दी। गल्फ न्यूज ने शनिवार को बताया कि इंडियन हाई स्कूल दुबई में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र शैमिल करीम को हजारों प्रविष्टियों में से चुना गया।

उसकी परियोजना में इस बात को दर्शया गया कि अगर कोई व्यक्ति या कार रास्ते से जा रही है, तो आने वाली स्ट्रीट लाइट तेज रोशनी प्रदान करेगी और पीछे वाली छूट गई स्ट्रीट लाइट अपने आप मध्यम हो जाएगी। इससे ऊर्जा की बचत होगी। मूल रूप से चेन्नई का रहने वाला 15 वर्षीय करीम कंप्यूटर से लगाव रखता है। उसने कहा कि उसके पिता ऊर्जा की बचत के समाधान के लिए उसकी प्रेरणा हैं।

उसने गल्फ न्यूज को कहा, “हम एक पार्क में देर रात को बैठे थे और वहां सारी लाइटें जल रही थी। मेरे पिता ने कहा, क्या हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं? इसके बाद मैंने निर्णय किया कि स्ट्रीट लाइट को स्मार्ट बनाऊंगा और इसके लिए परियोजना तैयार करुं गा।” करीम ने आगे कहा कि उसकी परियोजना इंफ्रारेड सेंसर बेस्ड से 63 प्रतिशत सस्ती होगी। वैश्विक 20 फाइनलिस्टों की इस महीने घोषित होने की उम्मीद है।