भारतीय टीम ने देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी

पोर्ट ऑफ स्पेन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। भारत की टीम फिलहाल, वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, जहां उसे अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और कोच रवि शास्त्री ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

कोहली ने स्वतंत्रता दिवस को “हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक” बताया जबकि जाधव ने भारतीय प्रशंसकों को मराठी में बधाई दी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। आखिरी वनडे में बुधवार को भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। दोनों टीमें अब 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत यह सीरीज खेली जाएगी।