एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया को 5-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही भारत के पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत के अतनु दास, जगदीश चौधरी, विश्वास की टीम ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से परास्त किया।
[amazon_link asins=’B01N0762OT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ab87663f-a869-11e8-8a0c-891efab19554′]
इससे पहले भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन को एशियाई खेलों के छठे दिन भी जारी रखा है। भारत की दो महिला खिलाड़ी और एक पुरुष खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ तीन कांस्य पदक पक्के कर लिए हैं। सौरभ घोषाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-1 से मैच को अपने नाम किया। महिला एकल वर्ग में दीपिका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए जापान की मिसाकी कोबायाशी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। वहीं महिला एकल वर्ग के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चिनप्पा ने हांग कांग की हो लिंग चान को 3-1 से परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना मलेशिया की सिवासानगारी सुब्रामण्यम से होगा। अब अगर यह तीनों भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में हार भी जाते हैं तो कांस्य तो लेकर ही लौटेंगे।
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 25 है, 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है। वही सबको पीछे छोड़ते हुए चीन पहले स्थान और जापान ने दुशरे स्थान पर जगह बनाई हुई है।