सितारों से सजी इंडियन टेलीविजन अवॉर्डस की महफिल

मुंबई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| वार्षिक इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स 2018 मंगलवार रात आयोजित किया गया, जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की। इस बार यह पुरस्कार टेलीविजन जगत की चर्चित हस्ती एकता कपूर और दिग्गज अभिनेता जितेंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। रेड कार्पेट पर दर्शकों के पसंदीदा सितारों ने जलवे बिखेरे।

कार्यक्रम में नीना गुप्ता, महिमा चौधरी, ओमंग कुमार, रमेश तौरानी, दीपक कलाल के साथ राखी सांवत, सुभाष घई, ‘इशकबाज’ अभिनेत्री सुरभि चंदना, रोनित रॉय, आर.माधवन, नंदिश संधु, कैलाश खेर, विक्रमादित्य मोटवानी, पति के साथ संभावना सेठ जैसे कलाकार पहुंचे।

सनी लियोन, दिव्यांका त्रिपाठी, अनिता हसनंदनी, सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।