चीन में भारत के नए राजदूत ने कार्यभार संभाला

बीजिंग, 8 जनवरी (आईएएनएस)- चीन में भारत के नए राजदूत विक्रम मिस्री ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने चीन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

गौतम बांबावले के स्थान पर आए विक्रम ने बीजिंग स्थित विदेश मंत्रालय में प्रोटोकाल के उप महानिदेशक से मुलाकात कर अपना परिचय दिया।

मिस्री ने चीन के विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के महानिदेशक वू जियांघाओ से भी मुलाकात की।

मिस्री (54) इससे पहले म्यांमार में भारतीय राजदूत के तौर पर काम कर रहे थे।

इसके अतिरिक्त वे यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तर अमेरिका में विभिन्न भारतीय मिशनों पर तैनात रहे हैं।