जापान और दक्षिण कोरिया लिए भारत का वीजा ऑन अराइवल अस्थायी रूप से बंद

ऑनलाइन समाचार – चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत ने जापान और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामले बढने के मद्देनजर दोनों देशों के नागरिकों के लिए पहुंचने पर मिलने वाली वीजा सेवा (वीजा ऑन अराइवल) को अस्थायी रूप से रोक दिया है। दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है।
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया है कि, ‘‘कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए उपलब्ध वीजा ऑन अराइवल को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।‘नियमित वीजा प्रक्रिया जारी रहेगी और उसके लिए आवेदन किया जा सकता है।’’ इससे पहले भारत ने दो फरवरी को चीन की यात्रा करने वाले नागरिकों और चीन में रह रहे विदेशियों के लिए ई-वीजा सुविधा निलंबित कर दी थी।
दक्षिण कोरिया में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढने की आशंका है क्योंकि शिनचोनजी चर्च ऑफ जीसस के 2,10,000 से अधिक सदस्यों की चिकित्सकीय जांच शुरू कर दी गई। दरअसल दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के करीब आधे मामले इसी चर्च से जुड़े हैं इसलिए इसे देश में बीमारी का केंद्र माना जा रहा है।
दाएगू के मेयर क्वोन यंग जिन ने आशंका जताई है कि शहर में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या आगामी दिनों में 3,000 तक पहुंच सकती है।