इंडिगो जल्द ही शुरू करेगी चीन में तीसरे शहर के लिए उड़ान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो कोडशेयर के माध्यम से यूरोप में अपनी पहुंच बढ़ाने के बाद अब खासतौर से चीन में अपने परिचालन का विस्तार करने के बारे में सोच रही है।

वर्तमान में इंडिगो के बेड़े में 200 से अधिक विमान हैं और कंपनी रोजाना 1,500 उड़ानों का परिचालन करती हैं जिनमें 60 घरेलू और 23 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य स्थान शामिल हैं।

एयरलाइन कंपनी ने एक रणनीति के तौर पर इस समय एशिया में अपनी उड़ान के परिचालन को सीमित कर दिया है जिसमें पश्चिम में इस्तांबुल से लेकर पूर्व में हांगकांग और दक्षिणपूर्व में होचीमिन्ह सिटी शामिल हैं।

वहीं, इंडिगो ने यूरोप में 10 जगहों से विमान सेवा का परिचालन करने के लिए टर्किश एयरवेज के साथ कोडशेयर करार किया है।

इसके अलावा, एयरलाइन कतर एयरवेज के साथ इसी प्रकार के नए कोडशेयर करार का इस्तेमाल करनेवाला है। हाल ही में कंपनी ने दोहा की विमान सेवा कंपनी के साथ एकतरफा कोडशेयर करार किया है।

दोनों विमान सेवा कंपनियों के बीच इस करार से कतर एयरवेज अपने कोड का इस्तेमाल दोहा से दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बीच इंडिगो की उड़ान में कर सकती है।

विमान सेवा में कोडशेयर के जरिए दो एयरलाइन एक दूसरे की उड़ानों का टिकट बेच सकती हैं।

अब इंडिगो की नजर चीन पर है जहां वह अपने अंतर्राष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करना चाहती है।

इंडिगो चीन में एक नए गंतव्य को जोड़ने पर विचार कर रही है और इस दिशा में दूसरी एयरलाइनों से बातचीत कर रही है।

वर्तमान में इंडिगो चीन में चेंगदू और ग्वांझो के लिए उड़ान का परिचालन करती है।

एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी विलियम बोल्टर ने आईएएनएस से कहा, “हाल ही में कतर के साथ कोडशेयर करार करने और दिसंबर में टर्किश एयरलाइन के साथ इसी प्रकार का करार करने से मध्यपूर्व और उसके बाहर हमारा संपर्क मजबूत हुआ है।”

हाल ही में एयरलाइन ने म्यांमार, चीन, वियतनाम और कुवैत के लिए पांच नई उड़ानें शुरू की हैं, लेकिन थोड़े समायोजन के साथ कम लागत के अपने विश्वास को बनाए रखा है।