इंडोनेशिया : सुनामी में मृतकों की संख्या 281 हुई

जकार्ता, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशियाई अधिकारियों ने शनिवार रात द्वीप समूह के पश्चिमी हिस्से में सुंडा स्ट्रेट तट पर आई विनाशकारी सुनामी में 281 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इसमें 1,016 लोग घायल हो गए हैं। आपातकालीन दलों ने सोमवार को फिर से राहत कार्य शुरू कर दिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेशनल एजेंसी फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट (बीएनपीबी) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़े के अनुसार, सुनामी में अन्य 57 लोग लापता और 11,687 लोग विस्थापित हुए हैं। बीएनपीबी ने कहा है कि अभी भी मलबे के नीचे कुछ लोग दबे पड़े हुए हैं।

इंडोनेशिया के अनक क्राकाटोआ ज्वालामुखी के पास के तटीय निवासियों को दिन की शुरुआत में तटों से दूर रहने के लिए चेताया गया है। ऐसा सुनामी के फिर से आने की आशंकाओं के मद्देनजर किया गया है।

बीएनपीबी के प्रमुख सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने जावा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान, भू-भौतिकी एजेंसी की सिफारिश है कि लोगों को समुद्र तट पर गतिविधियां नहीं करनी चाहिए और कुछ समय के लिए तटों से दूर रहना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “अभी फिर से सुनामी आने की संभावना बनी हुई है, क्योंकि अनक क्राकाटोआ से ज्वालामुखी स्फोट जारी है, जिससे सुनामी आने की आशंका है।”

शनिवार की आपदा में 611 घरों, 69 होटलों, 60 दुकानों व 420 नौका को नुकसान पहुंचा है। ऐसा माना जा रहा है कि सुंडा स्ट्रेट में अनक क्राकाटोआ ज्वालामुखी में स्फोट की वजह से पानी के नीचे भूस्खलन शुरू हुआ।

स्फोट के 25 मिनट बाद एक भयावह लहर ने समुद्र तट पर दस्तक दिया, जिससे लोग हताहत हुए और घरों, होटलों व नौका को नुकसान पहुंचा। यह नुकसान खास तौर से बानतेन व उत्तरी जावा प्रांत में हुआ।