जलपूजन से इंद्रायणी नदी सुधार योजना की शुरुआत 

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – तीर्थ क्षेत्र देहु से आलंदी तक पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सीमा से बहने वाली इंद्रायणी नदी के प्रदूषण रहित व स्वच्छ बनाकर उसके पुनर्जीवन की नदी सुधार योजना की गुरुवार को जलपूजन के जरिए शुरुआत की गई। इसके अलावा भोसरी उडानपुल के नीचे सर्विस रोड पर अर्बन स्ट्रीट परियोजना का भूमिपूजन भी आज महापौर राहुल जाधव और विधायक महेश लांडगे के हाथों भूमिपूजन किया गया।
पिंपरी चिंचवड मनपा सीमा में तीर्थक्षेत्र देहू और आलंदी तक इंद्रायणी नदी का प्रवाह है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिकरण और शहरीकरण से नदी का प्रदूषण बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए विधायक महेश लांडगे की पहल में नदी सुधार परियोजना चलाने का फैसला किया गया। इसके तहत नदी पाट के किनारे से ड्रेनेज लाईन डाली जाएगी जिससे रसायनमिश्रित, मैलापानी सीधे नदी पाट में नहीं जाएगा और नदी पाट स्वच्छ व सुंदर बन सकेगा। यह परियोजना विधायक लांडगे के ‘भोसरी विजन 2020’ में शामिल की गई है। इसके भूमिपूजन पर महापौर राहुल जाधव ने बताया कि, साबरमती की पृष्ठभूमि पर इंद्रायणी नदी सुधार परियोजना चलाई जाएगी।
इस मौके पर स्थायी समिति के सभापति विलास मडिगेरी, शहर सुधार समिति के सभापति राजेंद्र लांडगे, पूर्व महापौर नितीन कालजे, ‘क’ क्षेत्रीय कार्यालय की अध्यक्षा यशोदा बोईनवाड, ‘ई’ क्षेत्रीय कार्यालय की अध्यक्षा सुवर्णा बुर्दे, ‘फ’ क्षेत्रीय कार्यालय की अध्यक्षा योगिता नागरगोजे, वरिष्ठ नेता दत्तात्रय गायकवाड, बालासाहेब गव्हाणे, बबनराव बोराटे, मधुकर बोराटे, पूर्व उपमहापौर शरद बोराडे, अण्णासाहेब मगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश सस्ते, पर्यावरण विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय कुलकर्णी, सामाजिक कार्यकर्ता पांडुरंग गवली, पूर्व नगरसेवक माउली जाधव समेत भोसरी विधानसभा क्षेत्र के नवरसेवक, अविरत श्रमदान संस्था साईकल मित्र संस्था, महेशदादा स्पोर्ट्स फाऊंडेशन, इंद्रायणी जलकुंभी मुक्त अभियान, सीएचयू ग्रुप, गंधर्वनगरी वृक्षमित्र, चिखली मोशी हौंसिग सोसायटी फेडरेशन के स्वयंसेवक, पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
पुणे- नासिक हाइवे पर भोसरी में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को हल करने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा शितलबाग से धावडेबस्ती तक लंबा फ्लाईओवर ब्रिज बनाया गया है। हालांकि भोसरी गांवठान में पीएमपीएमएल व एसटी बस स्टॉप, आलंदी व दिघी की ओर जाने वाले रोड, निजी वाहनों की भड़ीमार, फेरीवालों के अतिक्रमण, अवैध पार्किंग आदि के चलते ट्रैफिक की समस्या हल नहीं हुई उल्टे और गंभीर बनते जा रही है। पादचारियों का तो पैदल चलना दूभर बन गया है। इसके चलते अर्बन स्ट्रीट डिजाईन के अनुसार भोसरी फ्लाईओवर ब्रिज तले के सर्विस रोड विकसित करने का फैसला किया गया है। इसमें साइकिल ट्रैक, फूटपाथ, पार्किंग लॉट, एसटी बस स्टॉप, फेरीवालों की व्यवस्था आदि का समावेश कर नियोजनबद्ध रूपरेखा तैयार की गई है। इसका भूमिपूजन भी आज किया गया।