INDvsNZ : 242 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, हनुमा विहारी बोले- पिच नहीं हमारी ही गलती

क्राइस्टचर्च : समाचार एजेंसी – न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारत की पहली 242 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा के अलावा हनुमा विहारी ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि 216 पर नौ विकेट खोने वाली भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 26 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 242 तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड की ओर काइल जैमीसन ने 14 ओवर में केवल 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। उनके अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट हासिल किए। हनुमा विहारी ने मैच के बाद कहा कि खराब शॉट चयन के कारण हमारी टीम 242 रन के स्कोर पर सिमट गयी, जबकि पिच इतनी खराब नहीं थी।  विहारी ने कहा कि ‘हां, निश्चित रूप से, क्योंकि पिच उतनी खराब नहीं थी जैसी हमने उम्मीद की थी।’

विहारी ने कहा कि ‘ न्यूजीलैंड की टीम ने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की और वे जानते थे कि यह पिच कैसा प्रदर्शन करेगी। पृथ्वी ने लय तय की, पुजारा ने समय लिया। लेकिन सभी खिलाड़ी गलत समय पर आउट हुए। कोई भी खिलाड़ी पिच के कारण आउट नहीं हुआ। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी गलतियों से पवेलियन पहुंचे। पिच ठीक ठाक थी।’