INDvsNZ XI : शमी और बुमराह ने ली न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की खबर, 235 रनों पर समेटा

हैमिल्टन : समाचार एजेंसी – भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का 21 फरवरी से खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। हनुमा विहारी 101 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 93 रनों की पारी खेली।

टी20 सीरीज में मेजबान का सफाया करने के बाद भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। मगर अब विराट कोहली की टीम उलट फेर से बचने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। जिसकी झलक हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच चल रहे वॉर्म अप मैच में देखने को मिली। वॉर्म मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और मेजबान की पहली पारी को 235 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ भारत ने पहली पारी में 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुमराह खाली हाथ रहे थे। मगर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म दिखा दी।  मैच के दूसरे दिन शमी ने 17 रन पर तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 18 रन पर दो विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के  59 रन बना लिए हैं। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले पृथ्वी शॉ 35 रन पर और मयंक अग्रवाल 23 रन पर खेल रहे हैं।