INDvsSA : अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेंगे कप्तानी?

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर साउथ अफ्रीका को चुनौती देने में है। बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से 3 वनडे मैचों की सीरीज का खेली जाएगी। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक, साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली सीरीज में विराट कोहली का खेलना तय नहीं है। खबरों के मुताबिक, विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

image.png

खबर ये भी है कि रोहित शर्मा भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ज्ञात हो कि रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे पर पिंडली में चोट लग गई थी और वो वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। रोहित अब तक फिट नहीं हैं। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि टीम इंडिया की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन की टीम में वापसी तय है। वह पूरी तरफ फिट है। हालांकि वनडे सीरीज में धवन कप्तानी करेंगे ये अभी तय नहीं है. बताया जा रहा है कि कप्तानी की रेस में केएल राहुल आगे हैं। राहुल ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम की कमान संभाली थी।

image.png

साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान –
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डुप्लेसी, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, ब्युरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नोकिया, जार्ज लिंडे और केशव महाराज।