INDvsWI : आज इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट, ये हो सकते प्लेइंग 11

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एंटीगा में आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। टीम इंडिया ने इसी मैदान पर अपना अभ्यास मैच भी खेला था। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है क्योंकि विकेट पर हल्की घास है और समुद्र के किनारे होने की वजह से अकसर यहां तेज हवा भी चलती है। इस बीच सबकी नज़र प्लेइंग 11 पर होगी। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री प्लेइंग 11 में किसे मौका देते है।

चार नंबर और विकेट कीपर पर फंस सकती है पेच –
आज के मैच में खिलाड़ियों के चुनाव को लेकर दो बड़ा फैसला मायने रखेगा। पहला नंबर चार पर कौन बैटिंग करेगा। वहीं दूसरा बड़ा फैसला विकेट कीपर को लेकर होगा। आखिर विकेट कीपर की जिम्मेदारी किसे दिया जायेगा। ऋद्धिमान साहा या ऋषभ पंत। इस बीच कल एक अच्छी खबर सामने आई। अहम मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ एक फोटो में दिखाई दिए। कोहली ने पूरी टीम के साथ एंटिगा के जॉली बीच पर पार्टी की और टीम के साथ समुद्र में मस्ती भी की। इस दौरान उनके साथ रोहित शर्मा भी मौजूद ‌थे।

विराट के नाम दर्ज़ होगा ये रिकॉर्ड –
आज के मुकाबले की बात करें तो राह इतनी आसान रहने वाली नहीं है। विराट अगर इस मैच में जीत दर्ज करते हैं तो वो भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इसके अलावा अगर वह शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो फिर वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से भी आगे निकल जाएंगे।

ये हो सकते मैच के प्लेइंग 11 –
अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।