महंगाई की मार: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पाकिस्तानी रुपया

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन गिरती जा रही है। गुरुवार को अंतर बैंकिंग कारोबार में अमेरिकी डॉलर के सामने पाकिस्तानी रुपया और कमजोर हो गया है। यहां तक कि विनिमय दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दरअसल, काफी दिनों से पाकिस्तानी रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है। आज एक डॉलर की कीमत 0।54 रुपये और बढ़कर 152।10 रुपये पर पहुंच गई। अंतर बैकिंग कारोबार में अमरीकी डॉलर के मजबूत होने से खुले बाजार में भी विनिमय दर 0।40 रुपये बढ़कर 152।40 रुपये हो गई।

बता दें कि डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के कमजोर होने के साथ पाकिस्तान महंगाई की मार भी झेल रहा है। मई माह में खाद्य पदार्थों और ईंधन के दामों में जोरदार बढ़ोतरी से मई में महंगाई की वार्षिक उपभोक्ता मुद्रास्फीति एक माह पहले की 8।82 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 9।11 प्रतिशत पर पहुंच गई। आलोच्य अवधि में खाद्य पदार्थों में प्याज के दाम 77।52 प्रतिशत, तरबूज 55।73, टमाटर 46।11, नींबू 43।46 और चीनी 26।53 प्रतिशत मंहगी हो गई। लहसुन 49।99, मूंग 33।65, आम 28।99 और मटन के दाम 12।04 प्रतिशत बढ़ गए।

अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई। ईंधन में गैस के दाम 85।31 प्रतिशत, पेट्रोल 23।63 प्रतिशत, हाई स्पीड डीजल की कीमत में 23।86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बस का किराया 51।16, बिजली 8।48 और मकान किराये में 6।15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।