INOVATION: हैदराबाद के 8 वीं के स्टूडेंट ने इजात किया ‘स्मार्ट डस्टबिन’, कचरा भरने पर करता है नगर निगम को ‘अलर्ट’ 

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइ – देश मे भारत सरकार द्वारा चलाए ज़ा रहे स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं “स्मार्ट डस्टबिन”. जी हाँ, हैदराबाद के रहने वाले महज़12 साल के छात्र मोहम्मद हसन ने यह डस्टबिन बनाया है. मोहम्मद अभी कक्षा 8 वी का स्टूडेंट है. इतनी सी उम्र में उसने सिर्फ दो दिनों में यह स्मार्ट डस्टबिन बनाने का कारनामा कर दिखाया है. यह आइडिया उन्हें स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े एक वीडियो को देखने के बाद आया था.

 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वे सर्विंग रोबोट बना चुके हैं. इस रोबोट को बनाने का जटिल काम मोहम्मद ने केवल 15 दिन में पूरा कर लिया था. इस रोबोट की खास बात यह है कि इसे कमांड देकर कोई भी काम करवाया ज़ा सकता है.

ऐसे काम करता है… “स्मार्ट डस्टबिन”

मोहम्मद हसन बताते है कि, इस डस्टबिन मे अल्ट्रासानिक सेंसर लगे है औऱ वाई-फाई से कनेक्ट होने के काऱण कचरा भर जाने पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को कचरा उठाने के लिए अलर्ट करता है.

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में कारगर साबित हो सकता है यह फार्मूला …

मोहम्मद हसन का यह मानना है कि, भारत सरकार को उनके द्वारा बनाई गई इस तकनीक को  स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करना चाहिए, ताकि यह महत्वाकांक्षी मुहीम सफल बन सकें.

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को को पढ़ाता है ये 8 वीं का स्टूडेंट

यह प्रतिभावान छात्र स्वयं कक्षा 8 वीं का छात्र है, लेकिन ग्रेजुएशन व पीजी कर रहे सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स की क्लास ले रहा है.