मॉब लीचिंग का शिकार बने तबरेज को इंसाफ दो

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – झारखंड में मॉब लीचिंग का शिकार बने तबरेज अन्सारी को इंसाफ दो, उसके क़ातिलों को फांसी दो, इन मांगों के साथ मुस्लिम समुदाय ने पिंपरी चिंचवड़ में प्रदर्शन किया। पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के सामने इस प्रदर्शन आंदोलन के जरिये झारखंड घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
पिंपरी चौक में हुए इस प्रदर्शन में मौलाना नय्यर नुरी, मौलाना गफ्फार, अल्ताफ शेख, युसूफ कुरेशी, इम्रान बिजापुरे, मेहबूब शेख, नियाज देसाई, अजहर खान, सामाजिक कार्यकर्ते मारूती भापकर आदि शामिल हुए। ‘तबरेज अन्सारी को इन्साफ दो, मॉब लीचिंग का आतंक रोको, मोदी सरकार जुल्म को रोको, तबरेज अन्सारी के कातिलों को फांसी दो, लोकशाही में हुकूमशाही, नहीं चलेगी’ इस आशय के बोर्ड लेकर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी से सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की।
पुणे और पिंपरी चिंचवड शहर में मेहनत- मजदूरी करनेवाला तबरेज शादी के लिए झारखंड में अपने गांव गया था। शादी के बाद ईद गांव में ही मनाकर वापस अपनी पत्नी के साथ पुणे लौटनेवाला था। मगर उससे पहले ही अपनी बुआ से मिलकर वापसी में मॉब लीचिंग का शिकार हो गया। चोर समझकर गांववालों ने उसकी सामुहिक हत्या कर दी। मॉब लीचिंग की घटनाओं में अब तक कइयों की जान गई है। एक विशिष्ट समुदाय पर लगातार हो रहे हमले मानवता और मानवी सभ्यता पर हमले हैं। नई पीढ़ी में इन घटनाओं से गलत संदेश जाने और समाज में तनाव बढ़ने की संभावना है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार की कड़े कदम उठाने चाहिए, यह मांग पूर्व नगरसेवक मारुति भापकर ने की है।