मुंबई एयरपोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर इंटेलिजंस अधिकारी अधिकारी ने आत्महत्या की

मुंबई, 13 जनवरी : मुंबई के एयरपोर्ट पर गुप्तचर विभाग के अधिकारी के आत्महत्या करने से खलबली मच गई है. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग में जूनियर इंटेलिजंस ऑफिसर अभिषेक बाबू ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिल्डिंग की छत से कुछ कर अपनी जान दे दी.

जूनियर इंटेलिजंस ऑफिसर अभिषेक बाबू छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जी4 क्षेत्र की पार्किंग की बिल्डिंग से छलांग लगाई. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी अभिषेक को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर लिया है. अभिषेक बाबू ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि काम के दबाव में या पारिवारिक विवाद में उन्होंने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

मृतक अधिकारी के मोबाइल फोन और दूसरे सामान जब्त कर पुलिस जांच मेें जुट गई है.

 

visit : punesamachar.com