माल ढुलाईवाले वाहनों की चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह शिकंजे में

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन  (Punesamachar Online) – वाहन चोरी (auto theft) की बढ़ती वारदातों के क्रम में पिंपरी चिंचवड की हिंजवड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त है। पुलिस टीम ने माल ढुलाईवाले वाहनों की चोरी करनेवाली एक अंतरराज्यीय गैंग पर शिकंजा कसा है। इस गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 80 लाख रुपए के आठ वाहन बरामद किए गए हैं। हिंजवड़ी पुलिस की इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने पुलिस टीम के लिए 75 हजार रुपए के इनाम की घोषणा शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

गिरफ्तार आरोपियों में गणेश अर्जुन पुरी (28, निवासी मोहम्मदपुर, चाकूर, लातुर), प्रकाश नारायण गिरी (31, निवासी हासेगाववाड़ी, औसा, लातुर), कुशल अभिमन्यू जाधव (32, निवासी मुलशी खुर्द, माले, मुलशी, पुणे), जितेंद्र कृष्णकुमार यादव (22, निवासी काटेपुरम चौक, सांगवी, पुणे, मूल निवासी सुलतानपुर यूपी), मुजुम महम्मद शेख (38, निवासी गौसपुर, लातुर), जमशेद उर्फ फिरोज युनुस खान पठाण (38, निवासी गालिबनगर, उस्मानाबाद) का समावेश है। इनमें से कुशल उर्फ पिंटया पौड़ पुलिस में हत्या के प्रयास औऱ नासिक में लूटपाट के मामलों में तीन साल से फरार था। उसके खिलाफ कुल 4, गणेश पूरी के के खिलाफ 10 और प्रकाश गिरी के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं।

पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बताया कि, हिंजवडी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत के मार्गदर्शन में डिटेक्शन ब्रान्च (डीबी) की टीम हायवा ट्रक चोरी के मामले की जांच में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद देहुरोड, पौड पुलिस थानों की सीमा में ऐसी ही चोरी की वारदात के बारे में पता चला। सभी चोरियां एक जैसी स्टाइल में दिखाई दी। एक इनोवा गाडी संदेह के घेरे में आयी औेर उसकी खोजबीन शुरु की गई। गाडी मालिक का नाम पता खोजकर अभी उसकी गाड़ी का इस्तेमाल करनेवाले की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस कर्मचारी ओमप्रकाश कांबले को मुखबिर से पता चला कि वह इनोवा इस्तेमाल कर रहे लोग वारजे, हिंजवडी में वाहन चोरी के लिए आनेवाले हैं। इसके अनुसार पुणे बेंगलुरु हाईवे पर पुलिस ने जाल बिछाया। संदेहास्पद इनोवा के नजर आते ही उसे रोकने को कहा गया लेकिन उसमें सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने पीछा कर उन्हें वाकड- हिंजवडी ब्रिज के पास दबोचा। गाडी की तलाशी में वाहनचोरी के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले संसाधन मिले। हिरासत में लेकर कडी पूछताछ करने पर उन्होंने वाहन चोरी की वारदात स्वीकार की।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि, उन तीनों के बाद उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। ये गैंग बड़ी शातिर तरीके से माल ढुलाई वाले वाहनों की चोरी करती थी। वाहनों की चोरी के बाद उसमें लगा जीपीएस सिस्टम निकालकर दूसरी गाडी में डालकर पुलिस को गुमराह करते थे। इन आरोपियों से 7 चार पहिया और एक दोपहिया कुल 80 लाख कीमत के 8 वाहन जब्त किए गए। इसमें हायवा ट्रक, छोटा हाथी, टेम्पो, मोटरसाइकिल शामिल है। इस गैंग के पकड़े जाने से हिंजवडी, निगडी, देहुरोड, वारजे, हडपसर, चतुश्रृंगी, गांधीचौक लातूर ,मुंब्रा, पौड पुलिस थानों में दर्ज 11 मामले उजागर हुए हैं। उनसे और मामले उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। इस पूरी कार्रवाई को हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक बालकृष्ण सावंत, पुलिस निरिक्षक(अपराध) अजय जोगदंड, सहायक निरिक्षक सागर काटे, पुलिस उपनिरिक्षक समाधान कदम, महेंद्र गाढवे, सहायक निरिक्षक महेश वायबसे, कर्मचारी बंडु मारणे, बालकृष्ण शिंदे, कुणाल शिंदे, अतिक शेख, रितेश कोली, शिवराम भोपे, चंद्रकांत गडदे, इम्रान सैय्यद, श्रीकांत चव्हाण, कारभारू पालवे, ओमप्रकाश कांबले, अमर राणे, दत्ता शिंदेे, झनकसिंह गुमलाडु, नुतन कोंडे, सुभाष गुरव की टीम ने अंजाम दिया।

Web Tital :- 

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)