अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद ?  

 मुंबई | समाचार ऑनलाइन

इंटरनेट यूजर्स के लिए अगला दो दिन मुश्किल भरा हो सकता है। खबरों की माने तो अगले 48 घंटे तक दुनिया भर में इंटरनेट सर्विसेज बाधित रह सकती हैं। जिसमे इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो सकता है। मुख्य डोमेन सर्वर द्वारा इस पर कई घंटों से देख रेख शुरू है।

इसलिए अगले कुछ घंटों के लिए इंटरनेट उपयोगकर्ता नेटवर्क विफलताओं का सामना कर सकते हैं। मुख्य डोमेन सर्वर और उसकी संबंधित नेटवर्क इन्स्फ्रास्ट्रक्चर के जांच के लिए कुछ देर इंटरनेट सर्वर डाऊन हो सकता है, ऐसा रशिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है।

#MeToo कैंपेन के सपोर्ट में सुष्मिता सेन

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8d488129-cdf9-11e8-91ff-b537d71d0f10′]

इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाईन्ड नेम्स एंड नंबर्स इस दौरान क्रिप्टोग्राफिक की बदलाव कर मेंटनेंस का काम करने वाले है।  इससे इंटरनेट के अॅड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम संरक्षित करने में मदद मिलेगी।  आयसीएएनएन ने कहा कि, बढ़ रहे सायबर हमले को रोकने के लिए मेंटेनेंस का काम आवश्यक है।

[amazon_link asins=’B01NCN4ICO,B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ba1418a2-cdf9-11e8-a874-47a25fd446e6′]

कम्युनिकेशन्स रेगुलेटरी ऑथॉरिटी ने कहा कि, सुरक्षा, स्थिर और जल्द डीएनएस के लिए ग्लोबल इंटरनेट शटडाऊन की जरुरत है। युजर के नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस प्रोव्हायडर में बदलाव के लिए तैयार नहीं है।  इसलिए कई इंटरनेट युजर के लिए दिक्कत हो सकता है।  लेकिन योग्य सिस्टम सिक्युरिटी एक्स्टेंशन्स एनेबल कर इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है।
इंटरनेट यूजर्स को अगले 48 घंटे के दौरान वेब पेज एक्सेस करने या कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस करने में दिक्कत हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड एंड नंबर्स’ इस अवधि के दौरान मेंटेनेंस से जुड़ा काम करेगी।