सरकारी अस्पताल के आवास में घुसपैठी 

विधायक लक्ष्मण जगताप ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत 
पिंपरी। संवाददाता – औंध स्थित जिला अस्पताल के बहुउद्देशीय छात्रावास और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत के हाथों किया गया। यहां उनके साथ रहे स्थानीय विधायक और भाजपा के शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप ने उन्हें जिला अस्पताल और उसके परिसर की दुर्दशा से अवगत कराया। साथ ही यह शिकायत भी की कि यहां के सरकारी आवास में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। ऐसे लोगों को खोजकर निकाल बाहर करने के साथ ही सांगवी पुलिस थाने और पानी की टंकी के लिये जिला अस्पताल की जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।
विधायक लक्ष्मण जगताप ने औंध जिला अस्पताल परिसर में क्षयरोग अस्पताल के मालिकाने और लोकनिर्माण विभाग के कब्जे में रही गोदाम की जमीन सांगवी पुलिस थाने के लिए उपलब्ध कराने की मांग की। अस्पताल के परिसर में रही पानी की टंकी की दुर्दशा की ओर ध्यानकर्षित करते हुए उन्होंने बताया कि, यह टंकी 40  साल पुरानी है और दुर्दशा का शिकार बनी है। उसकी जर्जर हालत से वह कभी भी ढह सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। किसी की जान जाने का इन्तजार करने की बजाय टंकी की 20 गुंठा जमीन पिंपरी चिंचवड़ मनपा को उपलब्ध कराकर देने की मांग भी की।

उन्होंने कहा कि, यह जमीन मनपा को हस्तांतरित करने पर मनपा द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया जायेगा और पूरे अस्पताल परिसर को भी उसी टंकी से जलापूर्ति की जाएगी। लोकनिर्माण विभाग के पास रहे गोदाम के परिसर में अतिक्रमण की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए विधायक जगताप ने बताया कि, यहां पर अवैध रुप से झुग्गियां बढ़ रही हैं, टपरी और दुकानों का अतिक्रमण बढ़ रहा है। यह जमीन सांगवी पुलिस थाने के लिए उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यहां के आवासों में भी घुसपैठी हुई है, कई लोग यहां पर अनाधिकार और अवैध रूप से रह रहे हैं। उन सबकी जांच कर अवैध रूप से यहाँ रहने वालों को सरकारी आवासों से निकाल बाहर करने की मांग भी उन्होंने की। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक जगताप को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनपर जल्द से जल्द सकारात्मक फैसला का भरोसा दिलाया।