नोएडा में आईकिया के निवेश के लिए निवेशकों को करें आमंत्रित : मुख्य सचिव

लखनऊ, 12 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन):उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डा. अनूप चंद्र पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आईकिया द्वारा नोएडा में निवेश के लिए प्रस्तावित परियोजना के निवेशक को प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये जाने के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि विशेष सचिव, औद्योगिक विकास अंकित अग्रवाल इस सम्बन्ध में निवेशक से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

मुख्य सचिव ने बुधवार को अपने लोक भवन स्थित सभाकक्ष में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू के क्रियान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, नगर विकास सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

डॉ. पांडेय ने उद्यान प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेशकों को और अधिक सुविधाएं एवं सहूलियतें उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान प्रसंस्करण नीति में संशोधन किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रस्तावित संशोधनों में इस क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा निवेशकों को उपलब्ध करायी जा रही सहूलियतें, इन्सेन्टिव्स एवं अनुदान सम्बंधी सुविधाओं का अध्ययन कर समाविष्ट किया जाए।