INX मीडिया केस : पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम को अदालत से फिर से झटका लगा है। अदालत ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को और बड़ा दिया है। अब वह 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। मिली जानकरी के मुताबिक, सीबीआई ने अदालत से चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया था।

https://twitter.com/ANI/status/1174622821873377280

आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पी चिदंबरम को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई। इस दौरान ही इस दौरान ही कोर्ट ने कांग्रेस पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी। बता दें कि कांग्रेस नेता पांच सितंबर से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

वहीं सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए।