IPL 2019: जानें किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईपीएल 2019 की शुरुवात हो चुकी है। सभी टीमें अपना जबरजस्त प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल पर कोलकाता नाइट राइडर्स काबिज है। वहीं बाकि के तीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और हैदरबाद है। बात करें ऑरेंज कैप की तो इस रेस में टॉप 5 खिलाड़ी वार्नर (154 रन), संजू सेमसन (132), नितीश राणा (131), रिषभ पंत (103) और रॉबिन उथप्पा (102) शामिल है। वहीं पर्पल कैप के रेस में टॉप 5 खिलाड़ी चहल (5 विकेट), इमरान ताहिर (4), बुमराह (4 ), ब्रावो (4 ) और रसल्ल (4 ) शामिल है।

ऑरेंज कैप –
मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर के पास ऑरेंज कैप मौजूद है। वह एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर के दो मुकाबलों में 154 रन हो गए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन काबिज है। जो 132 रन बनाये है।

पर्पल कैप –
मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। चहल के दो मैचों में पांच विकेट हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर दो मैचों में चार विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ड्वेन ब्रावो क्रमश: तीसरे व चौथे स्‍थान पर काबिज हैं।