आईपीएल 2019: ‘विराट या रोहित नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा आईपीएल का हीरो’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज में अब बस कुछ ही दिन बाकि है। 23 मार्च को आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जायेगा। विराट की आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके के बीच पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। इस दौरान प्रशंसक और एक्सपर्ट सभी टूर्नामेंट के विभिन्न पहलुओं को लेकर भविष्यवाणी करने में जुटे हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच शेन वॉर्न ने भी आईपीएल के आगामी सीजन के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

वॉर्न ने अपनी टीम को खिताबी जीत का सबसे बड़ा दावेदार बताते हुए टूर्नामेंट के संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नाम की भी घोषणा कर दी। आम तौर पर लोगों का मानना है कि आगामी सीजन में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली या मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं, लेकिन शेन वॉर्न की राय इससे इतर है। वॉर्न का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स में शामिल केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनेंगे। 49 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट साझा करके की है।

सैमसन ने अबतक आईपीएल में 81 मैच खेलते हुए 26.67 की औसत से 1867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 10 अर्धशतक निकले है। पिछले सीजन में सैमसन ने 15 मैच में 31.50 की औसत से 441 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े थे। वो आईपीएल 11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 15वें पायदान पर थे। राजस्थान की जीत की संभावनाओं के बारे में यदि बात करें तो टीम मुख्य रूप से अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर के साथ-साथ संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौथम, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों पर निर्भर करती है।

ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने दिन टीम के लिए अकेले मैच विनर साबित होने की काबीलियत रखते हैं। इसलिए वॉर्न के राजस्थान को टूर्नामेंट में फेवरेट बताने के दावे में दम नजर आ रहा है।