आईपीएल नीलामी : ये अंजान खिलाड़ी बन सकते हैं करोड़पति

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है। लिहाजा 15 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों की सूची सौंप दी है और फैसला हो चुका है। इस बार 346 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई विदेशियों पर भी टीमों की नजरें टिकी हुईं हैं। आमतौर पर नीलामी में कुछ ऐसे नाम निकलकर आते हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही पता होता है। ये खिलाड़ी अंजान खिलाड़ी के रूप में एंट्री जरूर लेते हैं, लेकिन देखते ही देखते करोड़ों के मालिक बन जाते हैं। इस बार भी नजारा कुछ-कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे हैं और इनमें से सबसे दिलचस्प प्राइज ब्रैकेट (आधार मूल्य) होगा 40 लाख रुपये का। इस रकम के अंदर जिन 7 खिलाड़ियों का नाम दर्ज हैं उनमें से ज्यादातर पहली बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा होंगे।

कौन हैं ये खिलाड़ी – 

लिविस ग्रेगरी (इंग्लैंड) – इस 26 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर को इंग्लैंड अंडर-19 टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अब तक राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है। वो अब तक 71 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में समरसेट की तरफ से खेलते हुए 1942 रन बना चुके हैं और 204 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में ये खिलाड़ी अब तक 79 मैचों में 969 रन बना चुका है और 75 विकेट ले चुका है।

पैट्रिक ब्राउन (इंग्लैंड) – ये 20 वर्षीय खिलाड़ी एक तेज गेंदबाज है और इंग्लैंड में वूस्टरशर के लिए खेलता है। अब तक उन्होंने सिर्फ 5 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में 22 मैच खेलते हुए 32 विकेट झटक चुके हैं। इंग्लैंड में उनकी चर्चा है और यही वजह है कि अब उनकी आईपीएल में एंट्री मुमकिन हुई है।

लॉरी इवेंस (इंग्लैंड) – सरे, एमसीसी और वॉरविकशर क्रिकेट क्लब की ओर से खेल चुके 31 वर्षीय बल्लेबाज लॉरी इवेंस को आज तक राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला और शायद यही वजह है कि वो अब करियर के आखिरी पड़ाव में आईपीएल की ओर रुख करना चाहते हैं। उन्होंने 60 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 3030 रन (जिसमें एक दोहरा शतक और पांच शतक शामिल हैं) बनाये हैं। 55 लिस्ट-ए मैचों में 2 शतकों के साथ 1400 रन और टी20 में 102 मैच खेलते हुए 2133 रन बनाए हैं।

जेमी ओवर्टन (इंग्लैंड) – 40 लाख रुपये के पाले में इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी का नाम है जेमी ओवर्टन जो 24 वर्षीय ऑलराउंडर हैं और समरसेट से खेलते हैं। इसके अलावा वो इंग्लैंड अंडर-19 टीम, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन और इंग्लैंड-ए टीम का भी हिस्सा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 54 मैच खेलते हुए 968 रन बनाए हैं और 130 विकेट भी लिए हैं। टी20 क्रिकेट में इस धुरंधर ने 44 मैचों में 136 रन बनाए, जबकि 56 विकेट हासिल किए।

मुहम्मद खान (अमेरिका) : पहली बार आईपीएल फैंस को यूएसए के खिलाड़ी का भी इस टूर्नामेंट में जलवा देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान के एटॉक में जन्मे 27 वर्षीय मुहम्मद अहसान अली खान अमेरिका में रहते हैं और वहीं क्रिकेट भी खेलते आए हैं। अमेरिकी टीम के अलावा इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की टी20 लीग सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में खेलते हुए सबको अपना दम दिखाया है।ये सीपीएल में शाहरुख खान की टीम से खेलते हैं ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ही उन पर दांव लगाएगी।

जहीर खान पाक्तीन (अफगानिस्तान) : राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी में पिछली बार खूब जलवा बिखेरा था और टूर्नामेंट में भी अपनी छाप छोड़ी थी। अब इस फेहरिस्त में 19 साल के चाइनामेन गेंदबाज जहीर खान पाक्तीन भी शामिल हो सकते हैं। जहीर खान को आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के बाद वो टूर्नामेंट में खेल नहीं सके और राजस्थान ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी को टीम में शामिल कर लिया।

शरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज) – इस प्राइज़ ब्रैकेट में वेस्टइंडीज का सिर्फ एक खिलाड़ी मौजूद है और वो हैं 20 वर्षीय ऑलराउंडर शरफेन रदरफोर्ड। वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी। बेशक उनके पास अनुभव कम है, लेकिन इस खिलाड़ी ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए खूब धमाल मचाया है और वो वेस्टइंडीज-बी टीम का भी हिस्सा रहे हैं। रदरफोर्ड 10 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 354 रन बनाने के साथ-साथ 23 विकेट भी ले चुके हैं।