IPL: इन गलतियों की वजह से हारी चेन्नई 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  कल खेलें गए मैच में मुंबई ने चेन्नई को महज 1 रन से हरा दिया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। मुंबई ने मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई को एक रन से हराकर आईपीएल सीजन 12 जीत लिया। 16 ओवर के बाद मैच चेन्नई के हाथों में था। लेकिन, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी ने मैच को वापस मुंबई के झोली में डाल दिया।  लसिथ मलिंगा के आखिरी ओवर के कमाल से मुंबई इंडियन्स ने यह मैच अपने नाम किया।

इन गलतियों की वजह से हारी चेन्नई –
चेन्नई से सबसे पहली गलती तक हुई जब वॉटसन के मना करने के बाद भी रैना ने डीआरएस (DRS) ले लिया। चाहर मुंबई के लिए 10वां ओवर डालने आए थे।  दूसरी ही गेंद पर उन्होंने रैना को एलबीडब्लू (LBW) आउट कर दिया। जब रैना वॉटसन से बात कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वॉटसन उन्हें बता रहे हैं कि वह आउट हैं, लेकिन वह नहीं माने और रिव्यु ले लिया, जिसमें वह साफ आउट दिखें।

चेन्‍नई की पारी का 13वां ओवर हार्दिक पंड्या ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर शेन वॉटसन ने लेग साइड में मिली गेंद को मिडविकेट की तरफ घुमाया और रन के लिए दौड़ पड़े। इस पर थ्रो चूक गया और गेंद आगे निकल गई। इस पर धोनी ने फौरन दूसरे रन के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन मिड ऑन पर खड़े ईशान किशन ने गेंद को तुरंत पकड़ा और स्‍टंप्‍स उड़ा दिए। पहले तो लग रहा था कि धोनी क्रीज में पहुंच गए हैं, लेकिन रिप्‍ले में सामने आया कि उनके बल्‍ले का केवल एक हिस्‍सा क्रीज की लाइन तक पहुंचा था। चेन्नई के लिए ये मैच का दूसरा सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था।

हार की सबसे बड़ी वजह मैच के आखिरी ओवर पर वॉटसन का रन आउट रहा। ऐसा लग रहा था कि चेन्नई मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ओवर की दूसरी ही गेंद पर 2 रन लेने के चक्कर में वॉटसन और जडेजा के बीच कन्फ्यूजन हुआ, जिसकी वजह से वॉटसन को आउट होना पड़ा।