IPL: पहले मैच में सीएसके के खिलाफ आरसीबी की ये होगी रणनीति!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आख़िरकार वो दिन आ ही गया जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतिजार था। 23 मार्च यानि की आज से आईपीएल का बिगुल बजेगा। इस सीजन का पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जायेगा। यह मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर शाम 8 बजे से मैच खेला जाएगा। मुकाबला एमएस धोनी बनाम विराट कोहली माना जा रहा है। यह देखना रोमांचक होगा कि दोनों में से कौन अपना दम दिखाएगा।

आरसीबी ने अभी तक एक भी आईपीएल का खिलाफ जीत नहीं पाई है। विराट कोहली की कोशिश जीत दर्ज की होगी। वहीं बात करें धोनी की तो वह एक सशक्‍त कप्‍तान हैं। वह भी चाहेंगे की सीजन की शुरुवात जीत से हो। विराट कोहली की आज की रणनीति के बारे हम आपको बता रहे है।

पारी की शुरुवात – ओपनिंग की जिम्‍मेदारी मोइन अली व पार्थिव पटेल को सौंपा जा सकता है। पटेल ने पिछले सीजन में 6 मैचों में 153 रन बनाए। वहीं अली ने 5 मैचों में 77 रन बनाए थे। पटेल-अली शुरुआती ओवरों में आक्रामक खेलकर आरसीबी को बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने के इरादे से क्रीज पर उतरेंगे।

मध्‍यक्रम – कप्‍तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों से आरसीबी का मिडिल ऑर्डर सजा हुआ दिख सकता है। विराट एक बार फिर खुद को रन मशीन साबित करना चाहेंगे और सीएसके के खिलाफ उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। इसके अलावा एबी डिविलियर्स में कभी भी मैच को अपने पक्ष में पलटने की क्षमता है। बता दें कि विराट ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 530 रन जबकि डीविलियर्स ने 12 मैचों में 480 रन बनाए।

ऑलराउंडर्स – कप्‍तान कोहली ऐसे में युवा शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को आजमा सकते हैं। शिवम दुबे काफी प्रतिभावान हैं और आरसीबी ने नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं सुंदर की ऑफ स्पिन टी20 में अब तक काफी किफायती रही है। सुंदर ने पिछले सीजन में चार विकेट लिए थे।

गेंदबाज – विराट पहला मुकाबला जीतने के लिए मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान संभाल सकते हैं। सीएसके के खिलाफ वह तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान संभाल सकते हैं। उम्‍मीद है कि न्‍यूजीलैंड के टिम साउदी, उमेश यादव और मोहम्‍मद सिराज को तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी मिले जबकि युजवेंद्र चहल एकमात्र स्पिनर होंगे।