IPL : आईपीएल में अंपायर्स को मिलते है इतने पैसे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आईपीएल देश ही नहीं विदेशों में भी पॉपुलर है। यह दुनिया का सबसे बड़ा लीग में से एक है। इसे दुनिया का कामयाब क्रिकेट लीग भी माना जाता है। इसे मालामाल लीग कहे तो गलत नहीं होगा। इस लीग में खेलने वाले जमकर पैसा कमाते है। खिलाड़ियों के साथ-साथ यहां अंपायर और रेफरी को भी भर-भरकम पैसा मिलता है।

अंपायर्स को जमकर मिलते है पैसे –
गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले आईपीएल के अंपायर और रेफरी की सैलरी का खुलासा किया था। बीसीसीआई की जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि अंपायर्स को लाखों में सैलरी दी जाती है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ और नितिन तोमर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले मैच अंपायर हैं जिन्हें आईपीएल के लिए लगभग साढ़े 52 लाख रुपए दिए गए थे। उनके अलावा आईपीएल में विवादों में फंसे एस रवि को साढ़े 42 लाख रुपए दिए गए थे। इसके अलावा अनिल डांडेकर, नारायणनुनकुट्टी वी को सबसे कम लगभग चालीस लाख रुपए दिए गए।