IPL: 12 जीतने वाली टीम को आखिर कितने पैसे मिले और उप विजेता रही टीम को क्या हासिल हुआ

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुंबई इंडियंस की शानदार जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन समाप्त हो गया। रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सुपर फाइनल मुकाबला खेला गया। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मुकाबले के आखिर गेंद से जीत-हार तय हुई।  अब जबकि मुंबई इंडियंस ने टुर्नामेंट जीत लिया है तो सवाल उठता है कि आईपीएल सीजन-12 में खेलने और टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ियों को पैसा कितना मिलेगा।आईपीएल सीजन 12 की विजेता मुंबई इंडियंस टीम को 20 करोड़ रुपए मिले हैं। लेकिन नियमों के मुताबिक इस रकम का आधा हिस्सा टीम की फ्रेंचाईजी को और बाकी का आधा पैसा खिलाड़ियों में बांट दिया जाएगा।

चेन्नई को कितना करोड़ मिला

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही फाइनल का मुकाबला एक रन से हार गई लेकिन इस फॉर्मेट के मुताबिक उव विजेता टीम को 12।5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

उभरते खिलाड़ियों को मिले 10 लाख रुपए 

आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान एक उभरते हुए खिलाड़ी को एक ट्रॉफी दी जाती है, जिसके साथ 10 लाख रुपए का चेक भी दिया जाता है। इस बार यह खिताब केकेआर टीम के शुभमन गिल को दिया गया।

दमदार बल्लेबाज को मिला ऑरेंज कैप

आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस टुर्नामेंट में यह खिताब सनराइजर्स हैदराबाद टीम के डेविड वॉर्नर को मिला। उन्होंने इस सीजन 69।20 की औसत से 692 रन बनाए।

शानदार गेंदबाज को मिला पर्पल कैप

वहीं टुर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चकटाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। इसमें भी इनाम के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को मिला जिन्होंने पूरे सीजन में 26 विकेट लिए।

एंडे्र रशेल सबसे खास खिलाड़ी रहे

आईपीएल टुर्नामेंट में मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी का खिताब भी होता है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो टीम के लिए अधिक से अधिक प्वाइंट्स जुटाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह काम एंडे्र रशेल ने किया। ये प्वाइंट चौके, छक्के, कैच लपकने, स्टंप करने, डॉट बॉल के आधार पर दिया जाता है। इस खिलाड़ी को भी इनाम के रूप में 10 लाख रुपए दिए गए।

सबसे शानदार कैच लेने वाले खिलाड़ी

पूरे सीजन के दौरान परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी दिया जाता है। इसके तहत भी 10 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस बार यह अवॉर्ड मुंबई इंडियंस के केरॉण पोलार्ड को मिला।  इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक स्ट्राइक वाले बल्लेबाज को ट्रॉफी के साथ एसयूवी कार भी दी जाती है।