ईरान ने हिजबुल्लाह को ब्लैकलिस्ट करने को लेकर ब्रिटेन की निंदा की

तेहरान (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को लेबनान के हिजबुल्लाह को आतंकवादी समूह के रूप में ब्लैकलिस्ट करने के ब्रिटेन के कदम की निंदा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने एक बयान में कहा कि हिजबुल्लाह लेबनान में बहुत लोकप्रिय समूह है।

कासेमी ने कहा, “हिजबुल्लाह के पास कई संसदीय सीटें हैं और उसकी लेबनानी कैबिनेट में मौजूदगी है। हिजबुल्लाह को जायनिस्ट शासन (इजराइल) के कब्जे के खिलाफ देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का बचाव करने के लिए लेबनानी लोगों द्वारा समर्थन किया जाता है।”

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का यह कदम लेबनान के लोगों के एक बड़े हिस्से और यहां की राजनीतिक संरचना में हिजबुल्लाह की वैध स्थिति को नजरअंदाज करना है। वहीं, ब्रिटेन ने कहा है कि उसने मध्य पूर्व में अस्थिरता पैदा करने के लिए हिजबुल्लाह को ब्लैकलिस्ट करने की योजना बनाई है। हिजबुल्लाह ने भी शुक्रवार को अपने समूह को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने के ब्रिटेन के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि ब्रिटेन अमेरिकी सरकार की आज्ञा का पालन कर रहा है।