IRCTC: ट्रेन के तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े जान लें ये नियम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ट्रेन के तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े कुछ नियम की जानकारी आईआरसीटीसी (IRCTC ) ने दी है। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा कुछ न कुछ सुविधाएं जरूर मुहैया कराती है। इस क्रम में इस बार भी आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कुछ जानकारी दी है। आईआरसीटीसी की ओर से जारी FAQ (लगातार पूछे जाने वाले सवाव) में सवाल पूछा गया है कि तत्काल टिकट बुक करते वक्त क्या कोई छूट मिलती हैं। इस पर आईआरसीटीसी ने जवाब देते हुए कहा है कि सामान्य रिजर्वेशन पर सरकार की ओर से जारी छूट मिलती है। लेकिन, तत्काल स्कीम पर कोई छूट नहीं मिलती है।

दरअसल इसके मुताबिक, 58 साल या 58 साल से ज्यादा उम्र की महिला और 60 साल या 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष को ट्रेन में सफर करने पर टिकट में छूट मिलेगी। महिला यात्री को 50 फीसदी और पुरुष यात्री को 40 फीसदी की छूट मिलेगी। ये छूट यात्रियों को ट्रेन की सभी क्लास (एसी, स्लीपर) में सफर करने पर मिलेगी। ये छूट राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने पर भी मिलेगी। चाहे वो किस भी उद्देश्य से सफर कर रहे हैं।

नेशनल इंटिग्रेशन कैम्पस के तहत नेशनल यूथ प्रोजक्ट में जाने वाले लोगों को सेकेंड या स्लीपर क्लास में सफर करने पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। नेशनल इंटिग्रेशन कैम्पस के तहत मानव उत्थान सेवा समिति में जाने वाले लोगों को सेकेंड या स्लीपर क्लास में सफर करने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, सरकारी यूनिवर्सिटी या किसी वैधानिक निकाय में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाने के लिए सेकेंड या स्लीपर क्लास में सफर करने पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं केंद्र सरकार या राज्य सरकार में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाने के लिए सेकेंड क्लास में 100 फीसदी और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।