Aadhaar Card में आपका नाम गलत है क्या ? ऐसे कर सकते है दुरुस्त, जाने प्रक्रिया 

 

नई दिल्ली, 1 दिसंबर 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) देश के हर भारतीय को 12 अंकों का पहचान संख्या वाला आधार जारी करती है।  आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक, टेलिकॉम कंपनियों, वितरण सिस्टम और इनकम टैक्स विभाग के साथ कई प्राधिकरण दवारा पहचान के सर्टिफिकेट के रूप में लिया जाता है।  इसके लिए आधार कार्ड का पूरी तरह से अपडेट होना बेहद महत्वपूर्ण है।  लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड के लिए आवेदन करते वक़्त किसी वजह से सिस्टम में गलत नाम दर्ज हो जाता है।  इसकी वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार शादी के बाद अगर आपने नाम बदला तो आधार कार्ड का भी नाम बदलना पड़ता है।

लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है।  आप बेहद आसानी से आधार कार्ड का अपना नाम सुधार सकते है।  आप UIDAI की वेबसाइट के जरिये इसमें सुधार कर सकते है।  इसके अलावा पास के आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड में नाम में किसी तरह का भी बदलाव करा सकते है।
आवश्यक डॉक्युमेंट्स 
पासपोर्ट, पेन कार्ड, राशन कार्ड, पीडीएस फोटो कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, गवर्नमेंट फोटो आईडी, हथियार का लाइसेंस, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, पेंशनर फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, फोटो लगा विवाह सर्टिफिकेट, गैजेट नोटिफिकेशन।
नाम में ऐसे ऑनलाइन सुधार कर सकते है 
* सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाए
* यहां होम पेज पर आधार का सेक्शन दिखेगा
* माय आधार सेक्शन के तहत अपडेट युवर आधार ऑप्शन दिखेगा
* अपडेट युवर आधार के तहत अपडेट डेमोग्राफिक डाटा के ऑनलाइन पर क्लिक करे
* अब  आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
* इस पेज पर आपको नाम, पता, जन्म तारीख, लिंग और भाषा में ऑनलाइन बदलाव का ऑप्शन दिखेगा
* नए पेज पर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करे
* अब आपके सामने नया पेज खुलेगा
* इस नए पेज पर आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी या इनमे से कोई एक संख्या डाले और उसके बाद कैप्चा कोड डाले
* इसके बाद खुले पेज में आवश्यक जनकारी डाले और आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करके आप आधार कार्ड में नाम बदलने का आवेदन दे सकते है
आधार सेवा केंद्र दवारा 
* इसके लिए पास के आधार रजिस्ट्रेशन केंद्र पर जाना होगा
* इस केंद्र पर आधार में सुधार फॉर्म भरना होगा
* इस फॉर्म में सही जानकारी डाले
* सही नाम और सही स्पेलिंग वाला डॉक्युमेंट्स साथ में दे
* इसके लिए आपको मामूली रकम देनी होगी
* इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपका नाम सही हो जाएगा