इजरायल : रिकॉर्ड 5वीं बार जीतना चाहेंगे नेतन्याहू

जेरूसलम (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – इजरायल में आज (मंगलवार को) आम चुनाव हो रहे हैं और यहां की जनता कई सालों बाद इतने कड़े मुकाबले में मतदान कर रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री और दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता बेंजामिन नेतन्याहू पांचवी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन्हें सेवानिवृत्त जनरल बेनी गैंट्ज से कड़ी टक्कर मिल रही है।

ब्ल्यू एंड व्हाइट गठबंधन के प्रमुख गैंट्ज, नेतन्याहू को सुरक्षा के प्रमुख मुद्दे पर चुनौती दे रहे हैं और साफ-सुथरी राजनीति का वादा कर रहे हैं। नेतन्याहू ने सोमवार को जेरूसलम में एक जनसभा के दौरान लिकुड समर्थकों से मतदान केंद्रों पर रहने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके वामपंथी विपक्षी अभी भी जीत सकते हैं।