इसरो ने तैयार किया खास कैप्सूल, अंतरिक्ष में दुर्घटना से बचाएगा

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा में एक कैप्सूल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। जो किसी दुर्घटना के समय अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा करेगा। इसे अंतरिक्ष यात्री अपने साथ ले जा सकेंगे।
इसरो के चेयरमैन के. सीवान ने बताया कि, ‘क्रू बेलआउट सिस्टम पर कैप्सूल परीक्षण का प्रयोग किया गया और यह पूरी तरह से सफल रहा। इसके लिए किसी आदमी की जगह पर क्रू मॉडल का प्रयोग किया गया था। मॉडल कैप्सूल में अटैच किया गया था और इसे रॉकेट इंजन से जोड़ा गया। लॉन्च के कुछ देर बाद पैराशूट भेजा गया और कैप्सूल सुरक्षित तरीके से समुद्र में निर्धारित स्थान पर उतर गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में एयरप्लेन मोड वाले अंतरिक्ष कैप्सूल लॉन्च करने की भी योजना है।[amazon_link asins=’B07D4JTWL5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9e738fb0-805c-11e8-a61c-7bcb1b11e315′]

259 सेकेंड में सफल परीक्षण
के. सीवान ने बताया कि 259 सेकेंड के इस परीक्षण में सब कुछ सफलतापूर्वक और योजना के अनुसार हुआ। उन्होंने कहा कि इस कैप्सूल का उद्देश्य स्पेसक्राफ्ट में अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।