इसरो ने की रडार इमेजिंग सेटेलाइट के लॉन्च की घोषणा,  22 मई को लॉन्च करेगा पीएसएलबी रॉकेट

चेन्नई : समाचार ऑनलाईन – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान सगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अपना रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्र्जवेशन सेटेलाइट आरआईएसएटी-2बी 22 मई को लॉन्च करेगा और इसके लिए पीएलएलबी-सीए को उपयोग में लाया जायगा। इसरो के मुताबिक पीएसएलबी रॉकेट पहले लॉन्च पैड से आरआईएसएटी-2बी को लेकर सुबह 5. 27 मिनट पर उड़ान भरेगा। यह हालांकि मौसम की गुणवत्ता पर निर्भर है ।

लोगों के लिए लॉन्च देखने का मौका 

पहले के ही तरह इस बार भी इसरो ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि लोग इस लॉन्च को देख सकेंगे। इसके लिए लोगों को संतोष धवन स्पेस सेंटर (श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश) के व्यूअर्स गैलरी में आना होगा।  व्यूअर्स गैलरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लॉन्च से पांच दिन पहले शुरू होगा।

रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्र्जवेशन सेटेलाइट रीसेट-2बी उपग्रह का नाम भी दिया जा रहा है । पीएसएलवी-सी46 का यह 48वा अंतरिक्ष अभियान होगा। रीसेट-2बी रडार इमेजिंग भू अवलोकन उपग्रह है ।

मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा

अंतरिक्ष  एजेंसी ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया जाएगा। हालांकि प्रक्षेपण मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि जल्द ही इसरो बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट चंद्रयान 2 को भी लॉन्च करने वाला है जिसके तहत चंद्रमा पर एक रोबर उतारने की योजना है ।