World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ये हो सकता है ‘प्लेइंग 11’, धवन की जगह ये खिलाड़ी!

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 की शुरुवात हो चुकी है। भारत ने अपने शुरुवाती दोनों मैच जीत लिया है। जिसके बाद टीम इंडिया के इरादे बुलंद है। हालांकि न्यूजीलैंड मैच के पहले भारत को शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा है। ऊँगली में चोट लगने से धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। जिसके बाद सबकी नज़रे न्यूजीलैंड के साथ मैच पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बुरी तरह से हारने वाली टीम इंडिया फिलहाल लय में है और धवन की गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को मौका देकर टीम का संतुलन बनाने की कोशिश करेगी।

टीम इंडिया का ये हो सकता है ‘प्लेइंग 11’ –
बल्लेबाजी –
धवन की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं बात करें मिडिल ऑर्डर की तो मध्यक्रम में विराट कोहली की जगह तय है लेकिन राहुल के ओपनिंग करने की स्थिति में टीम चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक को उतार सकती है। धोनी के रहते विकेटकीपिंग में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी के हाथों में एक बार फिर से विकेट के पीछे और मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा होगा। अगर बात ऑलराउंडर की करें तो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या की जगह तय है हालांकि केदार जाधव की जगह पर रविन्द्र जडेजा को मौका मिल सकता है। क्योंकि जडेजा ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए थे।

गेंदबाजी – इस क्षेत्र में भुवनेश्वर और बुमराह की जगह तय है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम युजवेंद्र चहल और कुलदीप की जोड़ी तोडना नहीं चाहेगी। हालांकि मोहम्मद शमी और जडेजा इस मैच में नज़र आ सकते है। लेकिन धोनी के कप्तानी में हम अक्सर विनिंग टीम कॉबिनेशन में छेड़छाड़ न के बराबर देखते थे। लेकिन इस टीम के कप्तान मौजूदा समय में धोनी नहीं बल्कि विराट है तो शायद दो बदलाव देखने को मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।