‘दूसरों पर कीचड़ उछालने में अक्ल नहीं लगती’

-सांसद उदयनराजे ने विधायक शिवेंद्रसिंह पर बोला हमला 
पुणे समाचार
सातारा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उदयनराजे भोसले ने शनिवार को विधायक शिवेंद्रसिंह  भोसले पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भोसले खुद तो कुछ करते नहीं हैं और जब कोई दूसरा कुछ करने का प्रयास करता है तो अड़ंगा लगाते हैं। दूसरों पर कीचड़ उछालने के लिए अक्ल नहीं लगती।
गौरतलब है कि दो दिन पहले विधायक शिवेंद्रसिंह ने महानगरपालिका की सत्ता पर काबिज सातारा विकास आघाड़ी के कार्य पर टीका-टिप्पणी की थी। इसी के जवाब में उदयनराजे ने शिवेंद्रसिंह पर हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि
दूसरों पर कीचड़ उछालने में अक्ल नहीं लगती बल्कि लोगों से काम करवाने में अक्ल लगती है। चुनावी घोषणापत्र में हमने जो वायदे किये थे, उन्हें हम पूरे कर रहे हैं। जो सातारा मनपा के इतिहास में कभी नहीं हुआ वह अब हो रहा है। फिलहाल शहर में 700 करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। जबकि मनपा का बजट 150 करोड़ का है। इसलिए मेरा शिवेंद्रसिंह से सवाल है कि उन्होंने क्या किया पहले ये बताएं? उन्होंने चुनौतीभरे अंदाज़ में कहा कि गांधी मैदान पर जाहिर सभा बुलाएं जिसमें मैं आपके मंच पर बता सकता हूं कि भ्रष्टाचार किसने किया है।
मैंने विफल की योजना
उदयनराजे ने आरोप लगाया कि बारामी और कराड़ को जिला घोषित कर सातारा के सभी कार्यालय बारामती ले जाने की योजना बनाई गई थी, जिसे मैंने कामयाब नहीं होने दिया। अगर यह योजना कामयाब होती तो सातारा नाम तक सुनने को नहीं मिलता। आप अगर हमारे मुंह से निवाला छीनने लगे तो हम शांत कैसे बैठ सकते हैं?