महिला सशक्तिकरण योजना  को आगे बढ़ाना जरूरी : डॉ. जयश्री कटारे

Dr. Jayashree Katare

पुणे : समाचार ऑनलाइन – समाज में लड़कियों की जन्मदर लड़कों की तुलना में कम होने के कारण कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही हैं. इसलिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना प्रभावी तरीके से लागू करें महिला सक्षमीकरण योजनाओं का व्यापक प्रचार करने के निर्देश रेजीडेंट उपजिलाधिकारी डॉ. जयश्री कटारे द्वारा दिए गए.

जिलाधिकारी कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कृति समिति की बैठक को डॉ. कटारे संबोधित कर रही थीं. बैठक में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी दत्तात्रय मुंडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी भगवान पवार, बाल विकास योजना अधिकारी हिवराले, जिला सूचना अधिकारी राजेंद्र सरग, जिला विधि सलाहकार मेधा सोनतले, मीरा टेकवड़े सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. डॉ. कटारे ने कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ यह अभियान समय की जरूरत है. समाज में लड़की-लड़के को समान दर्जा मिलना चाहिए. लेकिन अनचाहे भेदभाव होता है. लड़कियों में पढ़ने की जागृति पैदा करने के लिए प्रभावी ढंग से काम होना चाहिए.

उन्होंने सुझाव दिया कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस है. उस दिन गुणवंत एवं प्रेरणादायी कार्य करने वाली लड़कियों का सत्कार किया जाये. इस बैठक में लड़कियों के विकास हेतु तथा बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास पैदा करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई.

You may have missed