बेहद भयानक था न्यूजीलैंड का आतंकी हमला, जानें कुछ प्रमुख बातें 

 नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – न्यूजीलैंड के इतिहास में आज का दिन सबसे काला दिन बन गया। क्राइस्टचर्च की अल-नूर और लिनवुड मस्जिद में हुई गोलीबारी में 49 लोग मर गए। हमला दोपहर की नमाज के बाद किया गया। इस घटना को प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने आतंकी हमला करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। इस आतंकी हमले को ऑस्ट्रलियन युवक द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

न्यूजीलैंड में ये गोलीबारी अल नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में हुई –
– पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

– हमलावर 28 साल का ऑस्ट्रलियन युवक बताया जा रहा है।

– उसने मस्जिद में घुसने से पहले ही फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी और गोली मारते समय उसका वीडियो भी बनाया

– बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इस हादसे में बाल बाल बची है। जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी।

– हमले में शामिल वाहनों में कई इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण लगे हुए थे।- प्रशासन ने लोगों से अगले आदेश तक मस्जिदों में न जाने की सलाह दी है और यहां के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

– प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने  क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन बताया।

– अर्डर्न ने कहा कि इसे अब केवल आतंकवादी हमला ही करार दिया जा सकता है।

– इस घटना में संदिग्ध वाहनों से जुड़े दो विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है।

इस हादसे में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाल बाल बची है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने बताया कि कोई खिलाड़ी हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने एएफपी से कहा कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे सदमे में हैं। हमने टीम से होटल में रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था और जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी।