आईयूएमएल ने लोकसभा में तीन तलाक पर बहस के दौरान अनुपस्थित सांसद से जवाब मांगा

मलप्पुरम(केरल), 29 दिसम्बर (आईएएनएस)- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग(आईयूएमएल) प्रमुख हैदर अली शिहाब थंगल ने शनिवार को पार्टी के अपने प्रमुख नेता और मल्लपुरम लोकसभा सीट से सांसद पी.के. कुन्हलिकुट्टी को गुरुवार को सदन में महत्वपूर्ण तीन तलाक विधेयक पर बहस और उसे पारित होने के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने पर जवाब मांगा है। उनकी अनुपस्थिति की केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा(एलडीएफ) ने और गठबंधन में हाल ही में शामिल हुए इंडियन नेशनल लीग(आईएनएल) ने आलोचना की है। आईएनएल ने आरोप लगाया है कि कुन्हलिकुट्टी इस महत्वपूर्ण विधेयक की चर्चा छोड़ मध्यपूर्व में एक शादी समारोह में गए हुए थे।

इससे पहले पार्टी के महासचिव कुन्हलिकुट्टी ने संसद में विधेयक पर बहस की मांग की थी और अध्यादेश लाने की अनुचित जल्दबाजी को लेकर चेतावनी दी थी।

आईएनएल ने शनिवार को सांसद के घर तक मार्च किया और संसद में विधेयक पर चर्चा के दौरान अनुपस्थित रहकर समुदाय को नीचा दिखाने के लिए चौतरफा आलोचना झेल रहे कुन्हलिकुट्टी के खिलाफ नारे लगाए।

एक संबंधी की नियुक्ति को लेकर आईयूएमएल की ओर से पिछले दो महीनों से आलोचनाओं का सामना कर रहे उच्च शिक्षा मंत्री के.टी. जलील ने कहा कि आईयूएमएल को कुन्हलिकुट्टी को इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।

जलील ने कहा कि कुन्हलिकुट्टी भाजपा को खुश करने के लिए बहस के दौरान अनुपस्थित रहे।