Jaideep Taware | मकोका कार्रवाई में जमानत पर छूटने के बाद पूर्व सरपंच का ग्रामीणों ने किया दूध से अभिषेक; वीडियो वायरल   

मालेगांव (Malegaon News) : Jaideep Taware | मालेगांव के राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के वरिष्ठ कार्यकर्ता व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के करीबी रविराज तावरे (Raviraj Taware) पर गोलीबारी (firing) की गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पूर्व सरपंच जयदीप तावरे (Jaideep Taware) की जमानत पर रिहाई हुई है। पुणे के मकोका कोर्ट (pune mcoca court) द्वारा तावरे को जमानत पर छोड़ने के बाद उसका दूध से अभिषेक कर ग्रामीण ने उत्सव मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

मालेगांव (Malegaon) में 31 मई को रविराज तावरे पर गोली चलाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ 5 घंट में आरोपी को गिरफ्तार किया था। साथ ही बारामती पुलिस (Baramati Police) ने मकोका (MCOCA) के अंतर्गत कार्रवाई की। सिर्फ 15 दिनों मेंइस मामले की जांच कर मकोका के अंतर्गत कार्रवाई करने की यह पहली कार्रवाई है। हालांकि कुछ दिनों के बाद रविराज तावरे (Raviraj Taware) के जवाब पर पुलिस ने इस मामले में पूर्व सरपंच को जयदीप तावरे को गिरफ्तार किया था।

 

राष्ट्रवादी के पूर्व सरपंच जयदीप तावरे (Jaideep Taware) की गिरफ्तारी के विरोध में मालेगांव में जनता सड़क पर उतर गई थी। तावरे की गिरफ्तारी के विरोध में किए गए आंदोलन को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस बीच गांव में कुछ अनुचित न हो इसलिए पुलिस (Police) ने बंदोबस्त तैनात किया था।

 

हालांकि पुलिस ने मकोका अदालत (mcoca court) में गोली कांड के अपराध में जयदीप तावरे में पेश किया। कोर्ट में इस पर तर्क किया गया कि इस कांड में तावरे का हाथ नहीं था, उसके बाद तावरे की जमानत पर रिहाई हुई है।

इसलिए ग्रामीण ने दूध से उसका जलाभिषेक किया।

 

 

Uddhav Thackeray Government | बाढ़ प्रभावितों को बड़ी राहत ! उद्धव सरकार दवारा 11 हज़ार 500 करोड़ के पैकेज को मंजूरी

Pune Restrictions | पालकमंत्री एक बयान देते हैं, स्वास्थ्य मंत्री दूसरा और मुख्यमंत्री कुछ अलग ही कहते हैं; पुणे के प्रतिबंध को लेकर पुणे के महापौर ने किया हल्लाबोल